Mohan Rana
मोहन राणा का जन्म 1964 में दिल्ली में हुआ। पिछले कई बरसों से ब्रिटेन के बाथ शहर के निवासी हैं। सात कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं : जगह (1994), जैसे जनम कोई दरवाज़ा (1997), सुबह की डाक (2002), इस छोर पर (2003), पत्थर हो जाएगी नदी (2007), धूप के अँधेरे में (2008), रेत का पुल (2012)। दो संग्रह अंग्रेज़ी में अनुवादों के साथ प्रकाशित हुए हैं : With Eyes Closed (द्विभाषी संग्रह, अनुवादक — लूसी रोज़न्श्टाइन, 2008), और Poems (द्विभाषी संग्रह, अनुवादक — बर्नार्ड ओ डोनह्यू और लूसी रोज़ेंश्ताइन 2011)। अंग्रेज़ी के अलावा कविताओं के अनुवाद मराठी, नेपाली, इतालवी, स्पहानी, पुर्तगाली, स्लोवेनियन, बेलारूसी और जर्मन में भी हुए हैं।