top of page

विख्यात  नाटककार और लेखक महेश एलकुंचवार का यह निबंध संग्रह भाषा के विराट में अनवरत भटकने और नए-नए अनुभवों को साक्षात करने की जोखिम भरी प्रक्रिया का परिगान है। इन निबंधों को वैचारिक उद्वेलन और संस्मरणों के बीच फैली एक ऐसी भूमि पर अवस्थित किया गया है जिसमें स्मृति का कल्पना के सहारे अवतरण होता है और विचारों का सिलसिला पाठकों की आँखों के सामने बलता चला जाता है। इस संग्रह के निबंधों में किसी एक स्मृति के छोर को थाम कर उसके सहारे अपने चारों ओर बिखरी अन्यान्य स्मृतियों को इतनी खूबसूरती से पिरोया गया है कि तुम्हें पता भी नहीं चलता कि तुम किस एक समय से किसी बिल्कुल दूसरे समय में पहुँच गए हो। इन स्मृतियों में वे स्मृतियों भी शामिल हैं जो आकांक्षाओं में उद्‌द्घाटित होती रहीं पर जिन्हें वास्तविकता की तपती ज़मीन पर उतरने का मौका ही नहीं मिला। कभी स्मृति तुम्हारा हाथ पकड़कर तुम्हें निबंधकार की आकांक्षा के अवकाश में छोड़ आती हैं जहाँ तुम आख्याता को प्रसिद्ध फ़िल्मों की गायिका नूरजहाँ के सामने खड़ा पाते हो, या जहाँ महान अंग्रेज़ी कवि एमिली डिकन्सन तुमसे इस तरह बात कर रही होती है मानो तुम उनके साथ किसी कॉफी हाउस की मेज़ के आर-पार बैठे हो। कभी इन्हीं स्मृतियों में तुम बच्चा-आख्याता की देख-रेख करने वाले पिवा के खोने का शोक मनाते हो। कभी उसकी माँ के वात्सल्य के संकोच से दुचार होते हो।


इन निबंधों में ‘लेखन’ के स्वरूप पर भी विचार हैं और देश के विभाजन की पीड़ा पर मी। इनमें लेखक के पश्चाताप भी हैं और दुःख भी। उसके दुःस्वप्न भी हैं, उसके जीवन की विडंबनाएँ भी। लेकिन इन्हें पढ़ते हुए कब ये पश्चाताप दुःख दुःस्वप्र विडंबनाएँ पाठक के अपने पश्चाताप, दुःख, दुःस्वप्र, विडंबनाओं में अंतरित हो जाते हैं, उसे पता भी नहीं चलता। शायद इसका कारण यह है कि इन चारों निबंधों में एक बारीक-सा आख्यान अन्तःसलिल है जो तमाम भटका, उड़ानों, क्षेपकों आदि के बाद भी तानपुरे की धुन की तरह लगातार तुम्हें सुनाई देता रहता है। मानो तुमसे कह रहा हो कि तुम इस निबंध के अवकाश में कहीं भी भटक आओ, तुम्हें मेरा होना कभी भी विस्मृत नहीं हो पाएगा।

उदयन वाजपेयी 

Chaturbandh | चतुर्बंध

SKU: CB2024
₹299.00 Regular Price
₹250.00Sale Price
Quantity
  • Ordering from outside India? Please click here

Copper Coin Publishing Pvt Ltd

Shop

Be the First to Know

L5/903 Gulmohur Garden

Raj Nagar Extension

Ghaziabad 201017, Delhi NCR

India

editorial@coppercoin.co.in

FAQs

Sign up for our newsletter

Thanks for submitting!

  • Instagram
  • Facebook
  • Twitter

© 2023 by Copper Coin Publishing Pvt Ltd

bottom of page